देशमध्यप्रदेश
जमीन घोटाले में SDM को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

धार, 27 दिसंबर (हि.स)। सेंट टेरेसा स्कूल जमीन की हेराफेरी के मामले मे धार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है। इसके चलते धार के तत्कालीन एसडीएम सीके गुप्ता व धार नगर पालिका के पूर्व इंजीनियर सुधीर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तत्कालीन एसडीएम को जेल भेज दिया गया वही इंजीनियर को 2 दिन के लिए धार कोतवाली पुलिस को रिमांड पर दिया गया है। इन दोनों आरोपित के साथ अब तक 18 को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मामले के मुख्य आरोपी सुधीर जैन जो कि लंबे समय से फरार है उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस अब इन लोगों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के लिए 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके तहत भारतीय दंड विधान की धारा 216 के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की है। जमीन की हेराफेरी के मामले मे धार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है