जिला स्तरीय अखंड दुर्गा चालीसा पाठ में केंद्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव का हुआ आगमन

हटा:-
देव श्री गौरीशंकर मंदिर में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हटा के पीतांबरा पीठ, गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन पूजा दीदी एवं केंद्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला का शुभ आगमन हुआ कार्यक्रम के आयोजक श्रीमति सुमन कु. मानवेन्द्र सिंह हज़ारी जी के द्वारा पटेरा नाके से भव्य आगवानी करते हुए रैली के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए देवश्री गौरीशंकर मंदिर पहुचे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मां गुरुवर के जयकारों के साथ एवं दिव्य मंत्र उच्चारण तथा मां गुरुवर की दिव्य महा आरती की गई साथ ही समर्पण स्तुति के बाद युग परिवर्तन का महा शंखनाद किया गया इसके उपरांत समापन की बेला में सिद्धाश्रम धाम से आईं बहन पूजा दीदी ने कहा
मनुष्य के तीन कर्तव्य होने चाहिए धर्म की रक्षा करना, मानवता की रक्षा करना, राष्ट्र की रक्षा करना यही मानव का मूल धर्म होना चाहिए समाज कल्याण की दिशा में कार्य करो सभी नशा मुक्त जीवन जियो समाज कल्याण करो
आशीष शुक्ला जी ने समाज मे पल रही कुरीतियों की बात करते हुए मंच के माध्यम से सभी को समान भाव ओर समानता की भावना के साथ नाश मुक्त रहकर जीवन गुरुवर द्वारा दिये गए संदेस का पालन करते हुए जीवन मे गुरु बानी को उतरेंगे जाती को छोड़कर समाज कल्याण की भावना मन मे लाओ समाज मे कोई छोटा या कोई बड़ा नही है हमे जान कल्याण की भावना को लेकर कार्य करना है मानवता की सेवा करना है
विनोद पटैरिया हटा