अन्य
तेंदुए ने विकास नगर में किया पहला शिकार, महिला को मार डाला…

बांगरमऊ ——– उन्नाव
दिनांक 24 दिसंबर 2021 को उन्नाव जिला के ग्राम रामपुर गढ़ोवा में एक तेंदुए के द्वारा हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई एक व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिससे किसानों में भय व्याप्त है कल लखनऊ जिला के थाना गुडंबा के पहाड़पुर चौराहा क्षेत्र में पूजा नर्सिंग होम की गली में करीब सुबह 4:00 बजे सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ को देखा गया। आज दिनांक 26 दिसंबर 2021 को लखनऊ के विकास नगर में एक महिला को हमला करके मौत के घाट उतार दिया शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों में तेंदुआ भय का पर्याय बन चुका है तेंदुआ कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है वन विभाग की टीम अभी तक तेंदुआ को पकड़ने में असफल साबित हुई है।।