कटनीक्राईम न्यूजमध्यप्रदेश
लड़के वालों से ही 1.10 Lakh लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और उसकी मां

कटनी: कैमौर थाना इलाके के बडारी गांव में शादी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल बडारी गांव के जगदम्बा प्रसाद दीक्षित के दो बेटों की शादी को लेकर आरोपी अरुण कुमार तिवारी और मनसुख रैकवार उनके घर आकर मिले।
इसके बाद सतना में दो लड़कियों साधना तिवारी और शिवानी त्रिपाठी को दिखाया गया और मां बबीता तिवारी के साथ शादी 29 नवंबर को तय हुई। आरोपियों ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर जगदम्बा प्रसाद से एक लाख(Lakh) दस हज़ार रुपये ऐंठ लिए और जब शादी के कार्ड बंट गए तो जेठ की मौत की झूठी खबर बताकर रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरोह में काम करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करते हुए बबीता तिवारी, केशव प्रसाद साकेत, अरुण कुमार तिवारी, मनसुख रैकवार और एक और दीपक चौथरी को गिरफ्तार कर ठगी में हड़पी गई राशि को जब्त किया है और आगे की जांच में जुटी है।
Credit : ibc24