उत्तर प्रदेश
धारा 83 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए लगभग 30000 रुपये के घरेलू सामानों को कुर्क किया गया

अवगत कराना है कि थाना कोन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/2021 धारा 147, 304, 504, 506, 120B भादवि से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्तगण के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पारित कुर्की के आदेश के क्रम में अभियुक्तगण 01. देवकी नन्दन दुबे पुत्र अयोध्या दुबे 02. संजय दुबे पुत्र कृष्णानन्द दुबे 03. निर्मला देवी पत्नी संजय दुबे समस्त निवासीगण ग्राम मिश्री, थाना कोन, जनपद सोनभद्र जो वर्तमान समय में फरार चल रहे हैं के विरुद्ध धार 83 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए लगभग 30000 रुपये के घरेलू सामानों को कुर्क किया गया ।