पिकनिक मनाने पहुंचे 3 बच्चों की डूबकर मौत

छिंदवाड़ा / जबलपुर। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गरमेटा मंदिर के पास सोमवार की सुबह पिकनिक मनाने पहुंचे 6 बच्चों में से 3 की झिरिया में डूबकर मौत हो गई। उनके शव देर रात काफी मशक्कत के बाद निकाले जा सके।

बताया गया है कि तीनों लड़कों को पानी में डूबता देख उनके अन्य तीन साथी मौके से भाग खड़े हुए। उन्होंने डर के कारण हादसे की जानकारी किसी को नहीं दी। देर शाम तक जब तीनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तब उनकी तलाश शुरू की गई।
चुपचाप घर पहुंचे और सो गए
एसडीओपी डॉ. संतोष डेहरिया से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्र. एक निवासी यश साहू पिता जीवन साहू (14) अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। उनमें से एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद तीन लड़के पास के झिरिया में नहाने के लिए चले गए और गहरे पानी में डूब गए। उन्हें डूबता देखकर बाहर खड़े तीनों लड़के डर गए और चुपचाप घर आकर सो गए। जब शाम तक तीन लड़के अपने घर नहीं पहुंचे, तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए।
पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाले शव
जिन्हें देर शाम जानकारी मिली कि गरमेटा मंदिर के पास झिरिया में एक लाश उतरा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर यश साहू (14), सक्षम यादव (12) और कार्तिक (9) के शव निकाले। बताया गया कि, साथियों को डूबता देख उनके तीन दोस्त पीयूष पिता गनेश अहिरवार, कुंदन पिता सतीश वर्मा और सानू पिता राजेश डेहरिया भागकर घर चले गए। अगर घटना के दौरान वे मंदिर में आकर मदद मांगते तो शायद उनके तीनों दोस्त बच जाते। मंगलवार को तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया।