ब्लाक स्तरीय “हमारा आँगन हमारे बच्चे” उत्सव का हुआ आयोजन

सोनभद्र :
आज दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को ब्लाक स्तरीय “हमारा आँगन हमारे बच्चे” उत्सव का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र रौप पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मुख्य अतिथि अजीत रावत के द्वारा किया गया। “हमाराआगन हमारे बच्चे” के महत्व पर मुख्य अतिथि के द्वारा चर्चा किया गया, इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी का स्वागत एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रकाश त्रिपाठी एवं हृदेश कुमार सिंह “ARP” ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में ARP हृदेश कुमार सिंह द्वारा सामुदायिक सहभागिता एवं बेसिक शिक्षा
विभाग द्वारा बुनियादी शिक्षा हेतु विद्यालयों को उपलब्ध कराये जा रहे मुख्य संसाधन पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। इसके बाद अवधेश कुमार त्रिपाठी द्वारा PPT के माध्यम से समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा में भूमिका पर चर्चा किया गया। संकुल शिक्षक आनंद प्रकाश द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में CDPO सुजित कुमार द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों से सम्बन्धित विशेष कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 150 प्रतिभागी प्रतिभाग किये। 10-10 अभिभावक प्रत्येक न्याय पंचायत से प्रतिभाग किये। डायट मेण्टर हीरालाल प्रजापति द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल, ब्लाक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं समस्त ARP प्रतिभाग किये साथ ही प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से नागेंद्र कुमार निषाद जी भी उपस्थित रहे।