मध्यप्रदेश
माडा इको एडवेंचर पार्क में हुई रेस्टोरेंट की शुरुआत

सिंगरौली जिले के माडा इलाके में इको एडवेंचर पार्क में आपको तरह-तरह के झूले एवं इमारती चीज का आनंद मिलता रहा है। वही अब आप को माडा इको एडवेंचर पार्क में एक और चीज की सौगात वहां के संचालक ने दी है। यह सौगात यहां रेस्टोरेंट की है।
आपको बता दें कि लंबे समय से पार्क में आने जाने वाले लोग को सुविधा का लाभ नहीं मिला था। उसी को ध्यान में रखते हुए प्रबंधक ने इको एडवेंचर पार्क माडा में रेस्टोरेंट की शुरुआत कर दी है । अब आने वाले समय में आपको बेहद अच्छे एवं सस्ते रूप में बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगा। संचालक ने चर्चा में बताया कि हम निर्धारित मूल्य के अनुसार ही सामान विक्रय करेंगे एवं अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे।