‘मिशन शक्ति’ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन

थाना हाथीनाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रानीताली में लखनऊ से आये नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन के सम्बंध में किया गया जागरुक
“मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सोनभद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से दिनांक 20.12.2021 को जनपद सोनभद्र के थाना हाथीनाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रानीताली में लखनऊ से आये नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं छात्राओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन के बारे में विस्तृत नाटक स्वरुप दिखाकर जागरूक किया जिससे महिलाओं के साथ किसी तरह की छेड़खानी/ फोन कॉल करके/ रास्तों में मनचलों के द्वारा परेशान करने पर या इसके अलावा किसी तरह की छेड़खानी करने पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । शिकायत करने पर तत्काल पुलिस द्वारा छेड़खानी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करेगी ।