सिंगरौली
शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिवस पर भुईमाड़ मे आयोजित होगा पांच घंटे का अखण्ड श्री दुर्गा चलीसा पाठ

भुईमाड़। भगवती रही भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम ब्यौहारी के संस्थापक एवं संचालक धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष सद् गुरूदेव परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिवस 9 दिसंबर को भुईमाड़ मे शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्यों के द्वारा गुरूवर जी जन्मदिन के शुभ अवसर पांच घंटे का अखण्ख श्री दुर्गा चलीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा, आपको बता दें कि शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भुईमाड़ सहित कुशमी तहसील सहित सीधी जिले भर मे के साथ साथ प्रदेश के साथ साथ देश भर अखण्ड श्री दुर्गा चलीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा, यह कार्यक्रम भुईमाड़ के पास करैल पंचायत के खैराठी गांव मे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की गई हैं।