सिंगरौली भास्कर की इस खबर से स्थानीय लोग हैं खुश

सिंगरौली भास्कर सिंगरौली जिले का सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला एवं विश्वसनीय अखबार है। इसी के कारण आज तक सिंगरौली की जनता इस अखबार पर अब भी विश्वास करती है। वहीं दूसरी ओर खबर की विश्वसनीयता भी दैनिक भास्कर ने बना कर रखी है। वही आज सिंगरौली भास्कर के पहले पेज पर छपी खबर से सिंगरौली की जनता काफी खुश है। वही लोगों ने डॉक्टर गंगा के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि सिंगरौली भास्कर के पहले ही पेज पर प्लाजा में डॉक्टर गंगा की क्लीनिक से जुड़ी हुई खबर छापी है जो की पूरी हकीकत को बयां करता है। और सिंगरौली के सिस्टम को बताने के लिए यह काफी है, हालांकि ऐसे और कई डॉक्टर है जिनकी प्राइवेट क्लीनिक है और उसमें भारी भरकम फीस लेकर डॉक्टर इलाज करते हैं।
आज सिंगरौली की इस खबर को लेकर चौराहे पर जमकर चर्चा होती रही, लोगो ने कहा कि सिंगरौली भास्कर अगर ऐसा खबर दिखाता रहा तो यहां के डॉक्टर सुधरेंगे और जितना समय अपने प्राइवेट प्रैक्टिस में देते हैं उतना ही समय शासकीय अस्पताल की ओपीडी में बैठ कर दें तो यहां की जनता का भला हो सकता है।