12 साल की लड़की का रहस्मय तरीके से अपहरण, तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस

जबलपुर । परिवार के साथ घर में रही 12 साल की बेटी शाम 4 बजे रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। तीन घंटे तक बेटी का कोई सुराग न मिलने पर परिजनों के साथ गांव वालों ने लड़की की तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। मौसी-मौसा ने बेटी के गायब होने की जानकारी उसके पिता (साढू) एवं मां को दी, जिसके बाद वह भी अपने स्तर पर बेटी की खोजबीन करने में जुट गए। घंटों की तलाश के बाद गोसलपुर थाना पहुंचे पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ 363 का अपराध दर्ज करते हुए पड़ताल में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियोंं ने 4 थानों की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच के एक दर्जन से अधिक लोगों सहित साइबर सेल का बच्ची की तलाश में लगाया है। 3 तीनों की सघन खोजबीन के बाद भी अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा है। गोसलपुर टीआई संजय भलावी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार की 12 साल की सुप्रिया 6 मई की शाम 4 बजे तक घर पर थी। 4 बजे के आसपास परिजनों ने किसी कार्य के लिए आवाज दी। घर में तलाशने के बाद मोहल्ले में भी जब बेटी का पता नहीं चला तो परिजनों के गांव के लोगों को बताया। गांव के बेटी के गायब होने की खबर से समूचे गांव में हड़कंप मच गया। बच्ची के तलाश के लिए पुलिस खेत, जंगल, नदी, तालाब सहित संदिग्ध स्थानों में जुटी हुई है। पुलिस की अलग-अलग 10 से अधिक टीमें पूरे क्षेत्र में 24 घंटे कार्य कर रहीं हैं। गरीब परिवार होने के बावजूद बेटी के माता-पिता ने पुलिस से कहा कि लापता बेटी की सूचना देने वाले व्यक्ति को हम अपनी ओर से 50 हजार का इनाम देंगे। गोसलपुर पुलिस ने बच्ची का फोेटो सहित पम्मलेट जारी करते हुए उसका हुलिया कद 3 फीट 6 इंच, चेहरा गोल, रंग गेंहुआ नाम प्रिया काछी बताया है।