25 निगमायुक्त नियुक्तियों पर भड़के नारायण, बोले सरकार को मंहगा पड़ेगा

प्रदेश में हुई 25 निगमायुक्तों की नियुक्तियों को लेकर मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) एक बार फिर सरकार पर बरस पड़े है उनका आरोप है यह सरकार बार बार विंध्य (Vindhya Pradesh) की उपेक्षा कर रही है विंध्य के लोग इसे देख रहे है और आने वाले दिनों में सरकार को यह सब मंहगा पड़ने वाला है ।
25 नियुक्तियां विंध्य को मौका नहीं –
नारायण मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने जारी बयान में कहा कि सरकार लगातार विंध्य के लोगो के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार द्वारा 25 निगमायुक्त की नियुक्तियां हुई लेकिन विन्ध्य में किसी को मौका नही मिला या फिर ये कहा जाए कि सरकार की नजरो में विन्ध्य में कोई ऐसा सशक्त नेता ही नही जो इस काबिल हो, सरकार को विधायक मैहर ने चेताया कि विन्ध्य के लोगो के साथ भेदभाव आने वाले दिनों में मंहगा पड़ेगा ।
गौरतलब है की अभी दो पहले प्रदेश में 25 निगमायुक्त नियुक्त किए गए है उनमें सतना , रीवा , सीधी, सिंगरौली, उमरिया से किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है । मैहर विधायक का कहना है की वर्षो से हो रही विंध्य की उपेक्षा अब यहां के लोगों के बर्दास्त नही है विंध्य को भी सरकार में अन्य क्षेत्रों की तरह ही बराबरी से प्रतिनिधत्व चाहिए ।
शहडोल की अमिता चपरा को मिला मौका
हालांकि विधायक नारायण को शायद जानकारी नही है कि अमिता चपरा विंध्य के शहडोल से ही हैं जिन्हें महिला वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है ।
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की मै मौन रहता हूं चुप रहता हूं लेकिन विंध्य की उपेक्षा मुझसे बर्दाश्त नहीं होती जब जब विंध्य की उपेक्षा होती है मैं बोल पढ़ता हूं इसीलिए मुझे बागी कहा जाता है।