अन्य
भोपाल में 4000 शादियां टलीं

भोपाल, ब्यूरो। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल में फिलहाल 10 मई तक कोरोना कμर्यू लागू किया गया है। अब इसे एक हμते और यानी 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके आदेश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार को जारी कर दिए हैं। इसके बाद 31 मई तक लॉकडाउन बढाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन यह निर्णय 17 मई तक बनने वाली परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा। आदेश में स्पष्ट है कि 17 मई तक शहर में किसी भी तरह के शादी-विवाह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। मई में शादियों के 15 मुहूर्त हैं, 16 जून में और 9 जुलाई में है। इन सभी को मिलाकर 40 मुहूर्त ही शादी के हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते 17 मई तक किसी भी तरह के विवाह कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इसके चलते शहर में 4000 से अधिक शादियां टल गई हैं।