देश
महामारी की चपेट में आए 80 डॉक्टर, एक की मौत

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारी तबाही मचा रही है। मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ मौतों के आंकड़ों में बड़ी तेजी देखी जा रही है। इस बीच दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का विस्फोट हो गया है। कोरोना काल में अब तक इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है। दिल्ली के सरोज अस्पताल में अब कई ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। अभी 12 डॉक्टर अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि बाकी को होम क्वारनटीन किया गया है। जबकि कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है।