Vivo का ये स्मार्टफोन X Fold3 Pro 8.03 इंच डिस्प्ले के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च

By: hurdangnews.in

On: Friday, May 24, 2024 6:43 AM

Vivo का ये स्मार्टफोन X Fold3 Pro 8.03 इंच डिस्प्ले के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च
Google News
Follow Us

Vivo X Fold3 Pro : वीवो ने भारत के लिए अपने आगामी फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के लॉन्च की घोषणा की है। जो भारत में 6 जून को लॉन्च होगा। भारत में Vivo X Fold3 Pro लॉन्च की अफवाह लंबे समय से चल रही थी। लेकिन अब कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने फोन का टीजर जारी करते हुए इसके कुछ खास फीचर्स की भी घोषणा की है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी ख़रीदा जा सकता है।

Vivo X Fold3 Pro के स्पेसिफिकेशन

इसमें ZEISS कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी लगाई है। वीवो एक्स फोल्ड3 प्रो की इंटरनल डिस्प्ले 8.03 इंच और एक्सटर्नल डिस्प्ले 6.53 इंच है। दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस फोन होगा। इसका मुख्य कैमरा 50MP OIS समर्थित सेंसर बताया जा रहा है। इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा। इस फोन में 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा होगा।

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment