समुद्र तटों पर कुत्तों का आतंक, पर्यटकों समेत बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर हमला

By: hurdangnews.in

On: Friday, May 24, 2024 10:06 AM

समुद्र तटों पर कुत्तों का आतंक, पर्यटकों समेत बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर हमला
Google News
Follow Us

Dog Terrorist Attack : गोवा का नाम आते ही हर किसी के दिमाग में समुद्र तट का दृश्य तैरने लगता है। समुद्र तट पर पानी में छींटाकशी कर रहे लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन चिंताएं भी हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा सरकार द्वारा नियुक्त एक जीवन रक्षक एजेंसी ने बताया है कि हाल ही में समुद्र तटों पर आवारा कुत्तों के हमले तेजी से बढ़े हैं।

विदेश समेत कई पर्यटकों को कुत्तों ने बनाया निशाना

ये आवारा कुत्ते विदेशी पर्यटकों और यहां तक ​​कि कई मशहूर हस्तियों को भी अपना निशाना बना चुके हैं। समुद्र तटों पर जीवनरक्षा का जिम्मा संभाल रहे दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स ने बताया कि उनके तीन जीवनरक्षकों पर अलग-अलग समुद्र तटों पर कुत्तों ने हमला किया था। इस बीच अप्रैल में रूस और कनाडा के दो पर्यटकों पर भी कुत्तों ने हमला किया था। एक 35 वर्षीय रूसी महिला को पांच कुत्तों ने काट लिया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, एक कनाडाई महिला पर चार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उसकी दाहिनी जांघ पर काट लिया।

बॉलीवुड अभिनेत्रियां को भी कुत्तों ने बनाया शिकार

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया लबीब भी आवारा कुत्तों का शिकार बन चुकी हैं। आवारा कुत्ते उसका पीछा कर उन पर हमला कर देते हैं, जिससे उन्हें कई चोटें आती हैं। एक्ट्रेस पिछले हफ्ते राजकीय अवकाश पर कोलवा बीच पर गई थीं। नागपुर में भी आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है। यहां मौदा तहसील के गणेश नगर इलाके में एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला।

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment