जीजा-साली में गहरा प्रेम, दोनों ने कुच-कुच कर पति की कर दी हत्या

By: hurdangnews.in

On: Friday, May 24, 2024 12:22 PM

जीजा-साली में गहरा प्रेम, दोनों ने कुच-कुच कर पति की कर दी हत्या
Google News
Follow Us

Love Affaire :  मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में युवक ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पन्ना एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि 19 मई को उन्हें सूचना मिली कि रैपुरा थाना अंतर्गत मोहन्द्रा रोड के किनारे एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोंड बीरमपुर निवासी गंभीर उर्फ ​​गुड्डु के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसपी ने एक संयुक्त टीम का भी गठन किया कर आरोपी जीजा और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक की पत्नी का अपने जीजा से संबंध था। जीजा ने साली को बात करने के मोबाइल दिया था। जब मामले की जानकारी मृतक को हुई तो उसने पत्नी को जीजा से बात करने से मना किया। उसके बाद साली और जीजा ने युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

कैसे पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या ?

पुलिस ने जब आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी साली के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। खेत से घर छोड़ने के बहाने वह युवक को बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और बाइक रोक दी। वहीं बातचीत के दौरान आरोपी ने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। पत्थर लगने से युवक वहीं गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने युवक की छाती और सिर पर पत्थरों से कई वार किए और तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर, तीन मोबाइल फोन और आरोपियों के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिये गये।

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment