SINGRAULI में शराब से लदी गाडी पलटी, बोतल लेकर भागने लगे लोग

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, June 12, 2024 2:38 AM

SINGRAULI में शराब से लदी गाडी पलटी, बोतल लेकर भागने लगे लोग
Google News
Follow Us

SINGRAULI  – जियावान थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम शराब लोड एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने से उसमें लदी बीयर और शराब की बोतल फूट गई । जिससे पूरे सड़क पर शराब बहने लग गया।

SINGRAULI  – बताया जा रहा है कि रीवा वेयरहाउस से शराब वाहन बियर लोड कर देवसर शराब दुकान ( SINGRAULI  ) आ रहा था। शराब दुकान पहुंचने से पहले ही वह अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लाखों रुपए की शराब  नष्ट हो गई ।
राहत की बात यह रही कि वाहन चालक बाल बाल बच गया । वाहन पलटने की जानकारी लगते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और कुछ लोग बिखरी पड़ी शराब व बीयर की बोतल साथ लेकर चले गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जियावन थाना पुलिस ( SINGRAULI  ) एकत्र लोगों को अलग करवाया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से वाहन सड़क के किनारे दो-तीन पटखनी  खाकर पलट गया।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment