फैशन
Summer Wear – गर्मी में पहनने के लिए यह कपड़े हैं बेस्ट, दिखेंगी खूबसूरत
Summer Wear – आज के परिवेश में हर कोई खूबसूरत और मॉडल दिखना चाहता है इसके लिए वह हजारों रुपए खर्च करता है बावजूद कभी-कभी उम्मीद के हिसाब से अच्छे कपड़े उपलब्ध नहीं हो पाते हैं.
इसलिए आज हम इस पोस्ट पर आपको बताने जाएंगे की बाजार में किस तरह के आप कपड़े खरीदे जिससे आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगे।
आप अगर ऑफिस के लिए डेली वेयर स्टाइलिश ( ummer Wear ) कपड़े की तलाश में हैं तो आप लेटेस्ट डिजाइन के साथ कई सारे कुर्ती एवं अनारकली कपड़े ट्राई कर सकती हैं। हालांकि कुर्ती के साथ में आपको काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे ।
चाहे फिर बारीक की नई डिजाईन हो या फिर फैंसी, अगर इसके साथ आप मैचिंग एंकल लेंथ पेट भी पहनेगी तो काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश नजर आएंगे। इस तरह के मॉडल कपड़े ₹700 में ऑनलाइन मार्केट पर उपलब्ध है।
फ्लोरल डिजाइन सेट – Summer Wear
गर्मी के मौसम में प्रिंटेड डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कुर्ती सेट है इसमें ज्यादातर फ्लोरल पेटर्न के कपड़े आपको ऑनलाइन मार्केट एवं ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएंगे । आप चाहे तो स्टाइलिश लुक पाने के लिए कमर पर बेल्ट भी पहन सकते हैं इसके अलावा टाई एंड डाई में भी ज्यादा सूट के डिजाइन को पसंद किया जाता है । इस तरह में आपको कॉलर वाले डिजाइन कुर्ती के साथ मिल जाएंगे साथ में स्ट्रेट पैंट या प्लाजो भी आप तैयार कर सकते हैं।