Dulhe Ne Kiya Kand : दूल्हे ने किया कांड: हाथों में मेहंदी लगाए बैठी थी दुल्हन, सातवें फेरे से पहले दूल्हे ने कर दी ये वारदात

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, July 11, 2024 12:27 PM

Dulhe Ne Kiya Kand : दूल्हे ने किया कांड: हाथों में मेहंदी लगाए बैठी थी दुल्हन, सातवें फेरे से पहले दूल्हे ने कर दी ये वारदात
Google News
Follow Us

Dulhe Ne Kiya Kand : बालोद जिले के दलिझरा निवासी अनिल गंधर्व की शादी गरियाबंद जिले के डागबँगला में तय हुई थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम को गाजे-बाजे के साथ बारात निकली, जो पूरे धूमधाम के साथ विवाह स्थल पर पहुंची.

इसी बीच बारात के स्वागत को लेकर विवाद हो गया. किसी तरह झगड़ा शांत होने के बाद दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए स्टेज पर आए. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, दहेज में सोने की चेन और अन्य सामान की मांग के साथ-साथ कम कीमत वाले हार की बात करने से विवाद पैदा हो गया। जिसके बाद दूल्हे ने कम दहेज के कारण शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले के बाद दुल्हन पक्ष की ओर से हंगामा मच गया. काफी समझाने के बाद भी दूल्हा नहीं माना।

इधर दुल्हन और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने थाने में शिकायत की. इसी तरह का आरोप लगाते हुए दुल्हन की मां और दुल्हन के चाचा ने पहले गढ़ियाबंद पुलिस स्टेशन और फिर गढ़ियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। आवेदन में कहा गया है कि दूल्हे और उसके परिवार ने दहेज की कमी के कारण बिना शादी के बारात वापस ले ली है और दूल्हे के परिवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है।

दुल्हन और उसके परिजनों का आरोप है कि कुलदीप परिवार में 2 दिन पूर्व शादी का आयोजन था। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दलिझरा निवासी अनिल गंधर्व के परिवार वाले बरात लेकर पहुंचे थे। शाम को नियत समय के अनुसार गाजे-बाजे के साथ बारात निकली; लेकिन शादी से पहले दूल्हे ने दहेज की मांग कर दी. जिसके बाद झगड़ा हो गया और दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले गया. जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की शिकायत रात में ही पुलिस थाना गरियाबंद में की और दूसरे दिन दोपहर में वरिष्ठ पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले को थाना गढ़ियाबंद में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

Dulhe Ne Kiya Kand : दूल्हे ने किया कांड: हाथों में मेहंदी लगाए बैठी थी दुल्हन, सातवें फेरे से पहले दूल्हे ने कर दी ये वारदात
Dulhe Ne Kiya Kand : दूल्हे ने किया कांड: हाथों में मेहंदी लगाए बैठी थी दुल्हन, सातवें फेरे से पहले दूल्हे ने कर दी ये वारदात

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment