SINGRAULI में पुलिस ने जलते शव को आग से निकाला, फिर भेज दिया अस्पताल
SINGRAULI : माड़ा थाना क्षेत्र के ओखरावल गांव में एक अजीबो- गजीब मामला सामने आया। दरअसल गुरुवार को धनेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय मीर सिंह उम्र 37 साल की सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायल धनेश्वर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मौत होने के बाद पुलिस को बगैर सूचना दिए शव लेकर अंतिम संस्कार करने लगे तभी पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो मौके पर पहुंची माड़ा पुलिस ( SINGRAULI ) ने चिता पर जल रहे शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि युवक धनेश्वर बाइक से जब अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। ट्रैक्टर सरपंच अनंत विश्वकर्मा का था, जिसे रुपचंद्र विश्वकर्मा चला रहा था। उसी ट्रैक्टर की टक्कर से धनेश्वर की मौत हो गयी।
मामला दर्ज न हो इसलिये किया गुमराह
बताया जा रहा है कि अस्पताल से धनेश्वर का शव अनंत विश्वकर्मा, रुपचंद्र विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा लेकर आए और सीधे नदी के किनारे लेकर गए और परिजनों को आश्वासन दिया कि क्रिया-कर्म में जो खर्च आएगा, वह उसे देंगे लेकिन घटना के बारे में पुलिस को न बताये।
हालांकि पुलिस ( SINGRAULI ) को जब पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक रुप से मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।