HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

By: शुलेखा साहू

On: Monday, July 29, 2024 12:17 AM

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे... पति ने दिया आशीर्वाद
Google News
Follow Us

HINDI NEWS  : जौनपुर में एक गर्भवती भाभी ने मंदिर में सात फेरे लेने के बाद अपने देवर शादी कर ली। इस शादी में दूल्हे का बड़ा भाई (महिला का पति) भी रहा . आरोप है कि देवर का अपनी भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी को रखने से इंकार कर दिया और कहा कि यह गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से शादी का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां भाभी ने मंदिर में सात फेरे लेकर अपने देवर से शादी रचाई। इस शादी में दूल्हे का बड़ा भाई (महिला का पति) भी रहा . आरोप है कि देवर का अपनी भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के बीबीपुर गांव निवासी बहादुर गौतम के बेटे शिरोमणि गौतम की शादी 26 मई 2023 को सरायख्वाजा इलाके की रहने वाली सीमा गौतम से हुई थी. दोनों पक्षों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी की। शादी के बाद सीमा अपने ससुराल में रहने लगी। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था.

लेकिन, कुछ दिनों बाद बहादुर गौतम ने अपने माता-पिता को बताया कि उसकी पत्नी सीमा का उसके छोटे भाई सुंदर गौतम के साथ अफेयर चल रहा है। माता-पिता ने बहादुर को समझाया तो मामला शांत हुआ। इसी बीच उसकी पत्नी सीमा गर्भवती हो गयी. इसके बाद बहादुर ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. बहादुर का आरोप है कि बच्चा उसका नहीं, बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर गौतम का है।

HINDI NEWS : पति ने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया

धीरे-धीरे इसकी जानकारी गांव वालों को हो गई। इसके बाद रिश्तेदार की सहमति से सीमा और सुंदर गौतम ने कोर्ट में शादी कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों जोगी वीर मंदिर गए और सात फेरे लिए। सीमा और सुंदर की शादी में शामिल होने के लिए बहादुर गौतम भी मंदिर पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और बहादुर ने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा है.

 

anklet design silver : सावन में पहने चांदी की यह पायल डिजाइन, लोग देखते ही करेंगे तारीफ

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment