Saree Designs : 15 अगस्त के खास मौक़े पर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें ये कॉटन साड़ियां, देखें डिजाइन
Saree Designs : अगर आप 15 अगस्त के मौके पर किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं तो कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप जहां खूबसूरत लगेंगी वहीं आपका लुक भी अलग दिखेगा।
15 अगस्त को देश आजाद हुआ और इस खास दिन पर स्कूलों, दफ्तरों समेत हर जगह आजादी का जश्न मनाया जाता है. इस खास मौके पर अगर आप किसी खास समारोह या आजादी के जश्न में शामिल हो रही हैं तो कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कॉटन साड़ियों के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखा रहे हैं जिन्हें इस मौके पर पहना जा सकता है। इस तरह की साड़ी में आप न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगी बल्कि आपका लुक भी अलग लगेगा।
पोम-पोम्स डिज़ाइन सूती साड़ी
आप 15 अगस्त के मौके पर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। यह साड़ी जहां कॉटन फैब्रिक में है वहीं इस साड़ी के बॉर्डर में पॉम-पोम्स हैं जो इस साड़ी को नया लुक देते हैं। आप इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और इस साड़ी के फुटवियर में जूती भी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ चोकर को ज्वेलरी के तौर पर पहना जा सकता है और आप इस साड़ी के साथ कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
हंडपेंटेड कॉटन साड़ी
अगर आप कुछ लाइट कलर पहनने की सोच रही हैं तो इस तरह की फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। यह साड़ी सफेद रंग की है और इस साड़ी पर पीले रंग का फूल डिजाइन है जो इस साड़ी को आकर्षक लुक देता है। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं। इस साड़ी फुटवियर में आप हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं, मिरर वर्क वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट सूती साड़ी
आकर्षक लुक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं। यह साड़ी फ्लोरल पैटर्न ( Saree Designs) में है और आप इस साड़ी को 15 अगस्त के मौके पर ऑफिस या स्कूल में पहन सकती हैं। आप इस साड़ी को कॉलर वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इस साड़ी के साथ पहनने के लिए झुमके सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं।