Raksha Bandhan : प्लेन सूट के साथ स्टाइल करें ये दुपट्टे, देखें डिजाइन
Raksha Bandhan : रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के लिए बेहद खास होता है. इस वजह से हम पहले से ही अपने लिए तरह-तरह के कपड़े खरीद लेते हैं। इनमें से कई कपड़े इंडो-वेस्टर्न होते हैं तो कई बार हम एथनिक कपड़े भी खरीदते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रक्षाबंधन के दिन हमारी फोटो भी अच्छी आई थी.
इसके बारे में हमेशा सोचें. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम सादे कपड़े खरीद लेते हैं, जिसके कारण हमें समझ नहीं आता कि उसके साथ किस तरह का दुपट्टा अच्छा लगेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
स्टाइल सिल्क दुपट्टा
आप प्लेन सूट के साथ सिल्क दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर वाला दुपट्टा डिजाइन मिलेगा। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा. आप इसे अपने सूट से मैच करते हुए रंग में खरीद सकती हैं, जिससे आपका सूट या कुर्ती अच्छा लगेगा। इस तरह का स्कार्फ आपको बाजार में 200 से 400 रुपये तक मिल जाएगा। इसे फैंसी बनाने के लिए आप अलग से बॉर्डर खरीदकर लगा सकती हैं।
आर्ट सिल्क दुपट्टा
आप अपने प्लेन सूट के साथ आर्ट सिल्क दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का स्कार्फ पहनकर आपको अच्छा महसूस होगा। साथ ही यह भारी है इसलिए पहनने के बाद अच्छा लगेगा। यूं तो बाजार में आपको गहरे से लेकर हल्के रंगों में दुपट्टे मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने सूट के साथ मैचिंग करके पहन सकती हैं। इसमें आपको गोटा वर्क भी मिलेगा. इससे सूट भी भारी लगेगा। बाजार में ऐसे दुपट्टे 200 से 500 रुपए तक मिल जाएंगे।
कढ़ाई के काम वाले ऑर्गेना दुपट्टे को स्टाइल करें
अपने लुक को बदलने के लिए आप प्लेन सूट के साथ कढ़ाई वर्क वाले ऑर्गेना दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको अंदर गोटा वर्क और कढ़ाई का काम मिलेगा। इससे आपका सूट आकर्षक लगेगा। इस तरह का स्कार्फ आपको बाजार में 250 से 500 रुपये तक मिल जाएगा।