Lehenga Designs : पार्टी वियर में फैंसी लुक पाना चाहती है तो पहनें सारा अली खान के ये लहंगा की लेटेस्ट डिज़ाइन
Lehenga Designs : स्टाइलिश दिखने के लिए हम हर दिन नए फैशन ट्रेंड फॉलो करते हैं। आजकल बदलते फैशन के दौर में हम सेलेब्रिटी लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं। किसी भी फंक्शन में जाने के लिए हम ज्यादातर पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करते हैं।
सूट या साड़ी के अलावा आप ट्रेडिशनल ड्रेस में लहंगा भी पहन सकती हैं। ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से एक्ट्रेस सारा अली खान का स्टाइलिश लहंगा पहन सकती हैं। तो आइए देखते हैं सारा अली खान का लेटेस्ट लुक। साथ ही आप इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स भी जानेंगे-
पर्ल लहंगा लुक
पर्ल वर्क एक सदाबहार फैशन ट्रेंड बना हुआ है। इस खूबसूरत और एलिगेंट लहंगे को डिजाइनर ( Lehenga Designs ) मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। आप भी अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ऐसा पर्ल लहंगा बनवा सकती हैं।
मल्टी कलर लहंगा
आजकल ऐसे जयपुरी स्टाइल मल्टीशेड लहंगे ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मयूरी गिरोत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक में आपको घरचोला डिजाइन ( Lehenga Designs ) में लहंगा भी देखने को मिलेगा।
पेस्टल लहंगा लुक
मिरर वर्क बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। ऐसे हल्के गुलाबी या हल्के पेस्टल रंग दिन के समय पार्टियों या समारोहों के लिए अच्छे दिखने में मदद करते हैं। इस लुक में मेकअप के लिए ग्लॉसी लिप्स चुनने की कोशिश करें।