Raksha Bandhan : राखी बांध रही है तो जानें सही तरीका और शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan : भारत में राखी का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह रिश्तों में मिठास, विश्वास और प्यार बढ़ाने वाला त्योहार माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी प्रगति की कामना करती हैं।
इस दौरान भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है। यह त्यौहार भाईचारे के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। राखी का त्यौहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सावन मास की पूर्णिमा के बाद भाद्रपद मास प्रारंभ होता है।
इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है. इस बीच कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जो राखी के त्योहार को बेहद खास बना देंगे. आपको बता दें कि इस साल राखी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग बन रहा है.
इन योगों में राखी बांधने से भाई की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। सभी बहनों को हमेशा राखी अच्छे से पहननी चाहिए। इससे रिश्ते मधुर बने रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं राखी बांधने का सही तरीका और शुभ समय के बारे में।
राखी बांधने की विधि
राखी के शुभ दिन पर राखी बांधने से पहले थाली सजा लें. – सबसे पहले एक प्लेट में रोली चावल रखें. इसके बाद आप राखी और मिठाई रखें. इस दौरान दीपक जलाना न भूलें. – अब सबसे पहले भाई को तिलक लगाएं. फिर दाहिने हाथ पर राखी बांधें। इस बीच राखी में तीन गांठें बांध लें.
माना जाता है कि राखी की इन तीन गांठों का महत्व ब्रह्मा, विष्णु और महेश से जुड़ा है। फिर भाई को मिठाई खिलायी गयी. अब उनकी आरती उतारते हुए अपने नायक की लंबी उम्र, सुखी जीवन और उन्नति के लिए प्रार्थना करें।
रक्षाबंधन मंत्र
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्र महाबल:।
दश त्वं समितिनामि, रक्षे माचल माचल:।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस साल राखी बांधने का शुभ समय 19 अगस्त को दोपहर 01:32 बजे से रात 09:07 बजे तक है. इस दौरान आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।
ये 3 काम करें
इस साल राखी का दिन सावन का आखिरी सोमवार है. ऐसे में विधि-विधान से शिवलिंग की पूजा करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
राखी के शुभ दिन पर रखें अपने भाई का ख्याल. सबसे पहले चींटी को उसके सिर से 7 बार उतारें। फिर इसे चौराहे पर फेंक दें। मान्यता है कि इससे भाई पर लगी बुरी नजर का असर कम हो जाता है। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा करने से भाई की सफलता में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।