Uttarakhand : बागेश्वर में सिर्फ 3807 किसानों को मिला फसल बीमा, जागरूक नहीं लोग

By: इमरत कुमार

On: Tuesday, August 13, 2024 10:57 AM

Uttarakhand : बागेश्वर में सिर्फ 3807 किसानों को मिला फसल बीमा, जागरूक नहीं लोग
Google News
Follow Us

Uttarakhand :  बागेश्वर जिले के किसान फसल बीमा कराने में कम रुचि दिखा रहे हैं. जिले के कृषि विभाग में कुल 47,522 किसान पंजीकृत हैं. लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 3807 किसानों ने ही खरीफ फसल का बीमा कराया है।

बागेश्वर जिले के किसान फसल बीमा कराने में कम रुचि दिखा रहे हैं. जिले के कृषि विभाग में कुल 47,522 किसान पंजीकृत हैं. विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए 8900 किसानों को बीमा देने का लक्ष्य रखा है. इसमें केसर और रबर दोनों फसलें शामिल हैं। लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 3807 किसानों ने ही खरीफ फसल का बीमा कराया है। इनमें से 3360 किसानों का बीमा बैंक द्वारा किया जा चुका है। शेष 447 ने स्वयं अपनी फसल का बीमा कराया है।

किसान फसल बर्बाद होने पर मुआवजा तो मांगते हैं लेकिन बीमा नहीं कराते। जानकारी के अभाव में कई लोग इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं. फसल लागत जोखिम संरक्षण योजना को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है।

कृषि विभाग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केसरिया में धान की फसल, मडुआ और हरी में गेहूं की फसल का बीमा किया जाता है. उद्यान विभाग में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ में आलू, मिर्च, अदरक, टमाटर, दालों का तथा हरि में आम, आड़ू, सेब, लीची, संतरा, मौसमी, माल्टा, मटर का बीमा किया जाता है।

नाली के अनुसार आवेदन मूल्य

किसान को प्रत्येक नाली के लिए फसल बीमा शुल्क का भुगतान करना होगा। केसर की फसल में धान के लिए 21 और धान के लिए 19.52 रु. इसमें प्रति नाली धान का बीमा 1049 रुपये और मड़वे का 973 रुपये है. रबर फसल गेहूं के लिए 16.63 रुपये प्रति नाली। जिसमें बीमा की दर 975 रुपए निर्धारित की गई है।

कृषि विभाग द्वारा हर वर्ष बीमा योजना को बढ़ावा दिया जाता है। किसानों को बीमा कराने के लिए जागरूक किया गया। ताकि भविष्य में किसान को फसल की लागत में कोई नुकसान न उठाना पड़े।

Uttarakhand : बागेश्वर में सिर्फ 3807 किसानों को मिला फसल बीमा, जागरूक नहीं लोग
Uttarakhand : बागेश्वर में सिर्फ 3807 किसानों को मिला फसल बीमा, जागरूक नहीं लोग
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment