Singrauli news : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों ने की पूजा

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, August 13, 2024 2:44 PM

Singrauli news : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों ने की पूजा
Google News
Follow Us

Singrauli news : चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का लगा तांता ऊर्जाधानी के शिवालयों में चौथे सोमवार को भक्तों के भीड़ सुबह से ही उमड़ गई थी।

जल चढ़ाने एवं माथा टेक ने के लिए मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतारे लग गई थी। इस दौरान शिव भक्तों ने पूजापाठ कर रूद्राभिषेक का अनुष्ठान भी कराया। वही शिव मंदिर हर हर महादेव की उद्घोष से पूरा ऊर्जाधानी शिव के रंग में डूब गया।

Singrauli news : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों ने की पूजा
Singrauli news : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों ने की पूजा

श्रावण मास के अवसर पर बोल बल, बैजनाथ धाम जाने का भी श्रद्धालुओं का क्रम लगा हुआ है। जिले से रोजाना सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त बोल बम रवाना हो रहे हैं। श्रावण मास के चौथे सोमवार के उपलक्ष्य में शिवधाम मंदिर बैढ़न में मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के सानिध्य में कई भक्तजनों ने सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक किया गया

एवं अनेकानेक भक्तजनों ने भूतभावन भोलेनाथ महामृत्युंजय भगवान की पूजा अर्चना कर पूण्य लाभ प्राप्त किया गया । ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के अनुसार सावन सोमवार व्रत शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना गया है ।

सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं। इस दिन शिव जी को जल अर्पित करना शुभ फलदायी होता है। सावन सोमवार के दिन जलाभिषेक, रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है । आज सावन का चौथा सोमवार एवं श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है । इस अवसर पर भक्तों में पूजापाठ के लिए भारी उमंग एवं उत्साह था।

Singrauli news : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों ने की पूजा
Singrauli news : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों ने की पूजा

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment