MP में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Friday, August 23, 2024 3:24 PM

MP में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की मौत
Google News
Follow Us

MP  – महू तहसील के पास चोरल गांव में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई. इसमें दबने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी. उनके शवों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इससे पहले जेसीबी नहीं आने से मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में जेसीबी को लाया गया। मृतकों में ठेकेदार पवन के दो सगे भाई शामिल हैं।

देर रात हुए हादसे का सुबह पता चला

मजदूरों के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह अन्य लोग फार्म हाउस पर पहुंचे। MP  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से दो-दो लाख रुपये देने का निर्देश दिया है.

मजदूर नीचे सोये थे

जानकारी मिली है कि सभी मजदूर छत के नीचे सो रहे थे. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, 5 मजदूर मलबे में दब गए. उनके शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंची ग्रामीण एसपी हितिका वासल के मुताबिक, 5 मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. उनके मुताबिक मलबा हटा दिया गया है.

जानकारी यह भी मिली है कि चोरल स्थित इस फार्महाउस में कथित तौर पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था. इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में किसी अधिकारी से कोई जानकारी नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को एक ठेकेदार के जरिए फार्म हाउस पर लाया गया था. बताया जा रहा है कि फार्म हाउस की छत पर लोहे के एंगल लगाए गए थे. रात में अचानक छत ढह गई और नीचे सो रहे मजदूर उसमें फंस गए। दबने से उसकी मृत्यु हो गई।

हादसे में इनकी गई जान

पवन पांचाल पिता भंवरलाल निवासी बांसवाड़ा राजस्‍थान, उम्र 35 वर्ष

हरिओम मालवी पिता रमेश निवासी ग्राम उन्‍मोद शाजापुर, उम्र 22 वर्ष

अजय मालवी पिता रमेश निवासी ग्राम उन्‍मोद शाजापुर, उम्र 20 वर्ष

गोपाल प्रजा‍पति पिता बाबूलाल निवासी छोटा बांगड़दा इंदौर उम्र 45 वर्ष

राजा पिता शेर सिंह निवासी इंदौर उम्र 22 वर्ष

 

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment