SINGRAULI – 16 लाख रूपये का हुआ फ्रॉड

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, September 10, 2024 10:21 PM

SINGRAULI - 16 लाख रूपये का हुआ फ्रॉड
Google News
Follow Us

SINGRAULI – गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरगवां निवासी एक बुजुर्ग के झांसा देकर गांव के ही एक व्यक्ति ने सहायता राशि में चपत लगाते हुये 16 लाख रूपये एटीएम के माध्यम से आहरित कर लिया।

जिसकी शिकायत को लेकर बुजुर्ग ने आज एसपी के जनसुनवाई में पहुंच फरियाद किया। एसपी निवेदिता गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुये गढ़वा थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देशित किया।

SINGRAULI जिले के गढ़वा थाना के मिसिरगवां गांव से जुड़ा है। जहां बताते चले कि एक परिवार में पांच लोग निवास करते थे। अचानक मौसम करवट बदला और तेज गरज चमक के साथ पीड़ित के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी थी।

जिसमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति बच गया था। घायल अवस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था एवं पीड़िता को मृतकों चार लोगों की मृत्यु होने के बाद पीड़ित के खाते में चार.चार लाख रुपए प्रत्येक मृत्यु के हिसाब से 16 लाख रुपए प्रशासन द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई थी।

पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि गांव की ही श्रवण कुमार सिंह ने धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 16 लाख रुपए एटीएम के माध्यम से निकाल लिया है। पीड़ित ने आज एसपी की चल रही जनसुनवाई में पूरे मामले की शिकायत की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गढ़वा को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित की है।

यहां बताते चले की सरकार के साथ-साथ आरबीआई एवं SINGRAULI  सिंगरौली पुलिस भी लोगों को जागरूक करने में लगी है कि किसी को अपना बैंक खाता नम्बर, पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड के साथ-साथ ओटीपी कतई न दें और ऑनलाइन साइबर फ्रॉडों से पूरी तरह से सजग रहे। इसके बावजूद लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।

SINGRAULI - 16 लाख रूपये का हुआ फ्रॉड
SINGRAULI – 16 लाख रूपये का हुआ फ्रॉड

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment