SDM की बदसलूकी : RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी से बोले- मेरे पीछे कैसे खड़े हुए

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, September 21, 2024 7:55 AM

SDM की बदसलूकी : RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी से बोले- मेरे पीछे कैसे खड़े हुए
Google News
Follow Us

बुधनी एसडीएम राधेश्याम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में SDM राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बुजुर्ग पदाधिकारी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब हिंदू संगठन एसडीएम को ज्ञापन पत्र देने पहुंचे थे.

RSS पदाधिकारी के पीछे खड़े होने से नाराज हुए एसडीएम

हिंदू संगठनों ने बेटियों की सुरक्षा की मांग को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल से गुहार लगाई थी। जब वह खड़े होकर उनसे बात कर रहे थे, तभी एसडीएम बघेल ने देखा कि उनके पीछे एक बुजुर्ग व्यक्ति खड़ा है। इसके बाद एसडीएम बघेल का गुस्सा बढ़ गया. उन्होंने उनके पीछे खड़े RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी को पहले चुप कराया और कहा इधर हट, पब्लिक में खड़े होइए।

हिंदू संगठन और एसडीएम के बीच बहस

एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा अपने वरिष्ठ सदस्य से अभद्रता करने पर हिंदू संगठन के लोग भी एसडीएम से बहस करने लगे। हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि आप हमारे सीनियर से इस तरह बात नहीं कर सकते. इस पर एसडीएम बघेल ने कहा कि ये आपके सीनियर होंगे, मेरे सीनियर नहीं.

एसडीएम ने कहा, तुम मेरे पीछे कैसे खड़े हो?

SDM राधेश्याम बघेल ने बुजुर्ग से कहा कि मेरे पीछे खड़े होने का आपको अधिकार नहीं है। आप बहस और फालतू बातें कर रहे हैं। ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो। क्या मुझे धमका रहे हो। इस पर हिंदू संगठन ने कहा कि हम गुंडागर्दी करने नहीं बेटियों की रक्षा के लिए ज्ञापन देने आए हैं। SDM बघेल इसी बात पर अड़े रहे कि RSS पदाधिकारी उनके पीछे खड़े नहीं हो सकते।

एसडीएम बोले- क्या तुम मुझे मारना चाहते हो?

बुधनी SDM राधेश्याम बघेल ने कहा कि क्या आप सब लोग मुझे मारने आए हो। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि हम निवेदन करने आए हैं। SDM ने कहा कि आप ऐसी हरकतें कर रहे हो। मेरे पीछे खड़े होगे क्या। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि अगर बुजुर्ग कमजोर व्यक्ति आपके पीछे खड़े हो गए तो क्या हो गया। पुलिस ने इस बहसबाजी में बीच-बचाव करते हुए कहा कि आप अपनी मांग लिखकर दे दीजिए तो SDM राधेश्याम बघेल उन पर विचार करेंगे।

 

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment