SINGRAULI – रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का कार्यक्रम 28 से

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, September 22, 2024 10:52 PM

SINGRAULI - रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का कार्यक्रम 28 से
Google News
Follow Us

SINGRAULI  व्यापार मंडल रामलीला कमेटी बैढ़न की बैठक बैढ़न के एक लॉज में की गई। बैठक मेेंं पिछले कई गत वर्षो से आरम्भ श्री राम भगवान के चरित्र पर आधारित रामलीला मंचन के कार्यक्रम से संबंधित चर्चा की गई।

साथ हीपिछले वर्ष के रामलीला के कार्यक्रमों में आमद एवं खर्च से संबंधित लेखा-जोखा अध्यक्ष राजाराम केसरी ने प्रस्तुत किया तथा इस वर्ष होने वाले रामलीला से संबंधित सभी जानकारी दी गई।

SINGRAULI  बैठक में रामलीला मंचन के कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया गया कि पिछले कई गत वर्षों से चली आ रही हिंदू सनातनियों की परंपरा रामचरितमानस पर आधारित रामलीला मंचन का कार्यक्रम होते रहना चाहिए। बैठक के दौरान सभी की सहमति के आधार पर 28 सितंबर से प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर तक रामलीला मंचन का कार्यक्रम रामलीला मैदान बैढ़न में संपन्न होगा तथा विजयदशमी का पर्व 12 अक्टूबर को राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम मैं संपन्न होगा।

SINGRAULI वही विजयदशमी के कार्यक्रम को स्टेडियम में संपन्न कराने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल बैढ़न ने 20 दिन पूर्व ही पत्राचार के माध्यम से प्रशासन को अवगत करा दिया है तथा नगर पालिका निगम के आयुक्त से आग्रह किया गया है कि विजयदशमी पर्व के लिए स्टेडियम में समस्त व्यवस्थाएं 12 अक्टूबर को उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि विजयदशमी का पर्व बड़े उल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हो सके।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment