Nepal Bus Accident Nepal : भीमनगर बराज में रेलिंग को तोड़ती हुई यात्री बस कोसी नदी में गिरी, रेस्क्यू जारी

By: शुलेखा साहू

On: Friday, September 27, 2024 11:23 AM

Nepal Bus Accident Nepal : भीमनगर बराज में रेलिंग को तोड़ती हुई यात्री बस कोसी नदी में गिरी, रेस्क्यू जारी
Google News
Follow Us

नेपाल प्रभाग के कोसी बराज पर गुरुवार की शाम नेपाल नंबर की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में गिर गयी. हादसा बैराज के गेट नंबर 36 के सामने हुआ. हालांकि, नदी में गाद जमा होने और कम पानी छोड़े जाने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोसी नदी में पानी का बहाव कम होने के कारण लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. इस घटना में करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गई हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने इलाज के लिए इनारवा अस्पताल में भर्ती कराया है.

बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे

घटना से जुड़े लोगों का कहना है कि घटना के वक्त नेपाली नंबर की बस (Co 1K 4601) नरसिंह डीलक्स में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. बस नेपाल के विराटनगर से उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान कोसी बैराज पर तेज गति होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरी. लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बैराज का गेट नंबर 36 बंद था,

इससे कई लोगों की जान बच गयी

पिछले कई दिनों से कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक से कम हो रहा है और गाद जमा होने के कारण गेट नंबर 36 के सामने जलस्तर घुटनों से नीचे चला गया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही नेपाल का सुनसारी जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. प्रशासन ने पहले बस में सवार लोगों को खिड़की के जरिए बाहर निकाला और फिर क्रेन की मदद से बस को भी बाहर निकाला गया. इधर, घायल बस यात्रियों को इलाज के लिए सुनसारी जिला मुख्यालय इनरवा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुनसारी के जिलाधिकारी रामचन्द्र तिवारी ने कहा कि बचाव कार्य प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा है. इसके बाद क्षति का आकलन किया जायेगा. आपको बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बराज पर वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक है. इसके बावजूद तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसों की कई खबरें सामने आई हैं।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment