मैहर में बस हादसा, 09 लोगों की दर्दनाक मौत

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, September 29, 2024 6:47 AM

Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से खबर है जहां एक यात्री बस खड़े ट्रक में टकरा गई, जिसके कारण 9 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. तो वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.लिहाजा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, तो वहीं गैस कटर की मदद से बस काट कर लोगों को बाहर निकाला गया.

पूरी घटना मैहर जिले की है जहां एक खड़े ट्रक में यात्री बस टकरा गई, बताया जा रहा है कि यात्री बस जनता बस सर्विस की है और बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी इसी बीच मैहर में ही खड़े ट्रक से जनता ट्रेवल्स की बस टकरा गई , जिसके कारण 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है . फिलहाल घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस सहित प्रशासन अमले को लगी तुरंत ही एसपी, एसडीएम, एस डी एम, तहसीलदार सहित भारी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और गैस कटर एवं जेसीबी की मदद से बस को काटकर लोगों को बाहर निकालने की कवायत शुरू हुई.

मैहर में बस हादसा, 09 लोगों की दर्दनाक मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment