Karwa Chauth Suit Design : करवा चौथ के दिन फैंसी सलवार-सूट पहनेंगी तो दिखेंगी कुछ अलग
karwa chauth Suit Design : सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार उसका डिजाइन चुनें। इसके लिए आपको अपने बॉडी टाइप का भी खास ख्याल रखना चाहिए।
हम सभी को सलवार सूट पहनना बहुत पसंद है. इसमें आपको मार्केट में अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे। अगर इन दिनों ट्रेंडिंग डिजाइन की बात करें तो स्लीवलेस सूट काफी पॉपुलर हो रहे हैं।
देखने में यह काफी मॉडर्न लुक देता है। तो आइए एक नजर डालते हैं स्लीवलेस डिजाइन वाले सलवार-सूट पर जिन्हें आप फेस्टिव सीजन से लेकर फॉर्मल इवेंट तक में ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे इन सूटों को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
Karwa Chauth Suit Design : गोटा-पट्टी सूट डिजाइन
अगर आप सलवार-सूट को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इसके चारों ओर गोटा पट्टी या कोई अन्य फैंसी लेस बांध सकती हैं। आप ऐसे सूट अलग से खरीद सकते हैं और उन्हें खुद कस्टमाइज़ कर सकते हैं। हेवी दुपट्टे के साथ लुक को पूरा करें। स्ट्रैप के लिए आप स्लिम डिज़ाइन वाला नूडल स्ट्रैप स्लीवलेस डिज़ाइन चुन सकते हैं।
Karwa Chauth Suit Design : पुष्प सूट डिजाइन
सदाबहार फैशन में फूल-पत्ती डिजाइन यानी फ्लोरल डिजाइन पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आप रोजमर्रा के पहनने के लिए इसमें एक सीधा स्टाइल डिज़ाइन बनवा सकते हैं। ट्रेंडी डिजाइन वाली पैंट के साथ यह सिंपल लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा।
Karwa Chauth Suit Design : चिकनकारी सूट डिजाइन
अगर आप नया लुक चाहती हैं तो इस ओम्ब्रे चिकनकारी डिजाइन जैसे लॉन्ग सूट पहन सकती हैं। इसमें आपको पूरे सूट पर चिकनकारी थ्रेड वर्क डिजाइन देखने को मिलेगा। अपने लुक में जान डालने के लिए आप पर्ल वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को पैंट या चूड़ीदार पजामी के साथ पूरा किया जा सकता है।