Nita Ambani Saree : अपने लुक को दें रॉयल टच, नीता अंबानी की तरह स्टाइल करें अपनी सिल्क साड़ी
Nita Ambani Saree : नीता अंबानी का नाम महिलाओं के बीच काफी मशहूर है। इसकी वजह सिर्फ ये नहीं है कि वो हम सभी के लिए रोल मॉडल हैं बल्कि उनका फैशन सेंस भी हमें काफी आकर्षित करता है.
खासकर नीता अंबानी के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। हम इस संग्रह की सभी साड़ियाँ नहीं खरीद सकते, लेकिन हम उनकी साड़ी का एक समान रूप फिर से बना सकते हैं।
Nita Ambani Saree : एंटीक गोल्डन सॉफ्ट टिश्यू सिल्क साड़ी
टिशू साड़ी का फैशन एक बार फिर देखने को मिल रहा है। नीता अंबानी की साड़ी से प्रेरित डिजाइन वाली यह साड़ी आपको बाजार में मिल जाएगी और इसमें आपको कई विकल्प भी मिलेंगे। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी को आप गोल्डन ब्रोकेड ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
Nita Ambani Saree : फ़िरोज़ा बनारसी सिल्क साड़ी
साड़ियों में चाहे कितने भी नए ट्रेंड आ जाएं, लेकिन बनारसी सिल्क साड़ियों की लोकप्रियता कम नहीं हो सकती। इसका मुख्य कारण बनारसी सिल्क साड़ियों में परंपरा और फैशन का मेल है। इस तस्वीर में नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत फिरोजी रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पहनी हुई है
Nita Ambani Saree : काली बनारसी हस्तनिर्मित साड़ी
इस तस्वीर में नीता अंबानी ने जो ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, ऐसी ही साड़ी आपको मार्केट में मिल जाएगी। इस साड़ी की खासियत यह है कि यह हैंडमेड है इसलिए इसका लुक भी बेहद क्लासिक है। इस साड़ी पर इस्तेमाल की गई तकनीक को ‘बनारसी जंगल आर्ट’ कहा जाता है।
Nita Ambani Saree : गोल्डन कांचीपुरम सिल्क साड़ी
इन दिनों गोल्डन कलर की साड़ियां ट्रेंड में हैं और बाजार में आपको इस तरह की साड़ियों की कई वैरायटी मिल जाएंगी। आप चाहें तो किसी लोकल डिजाइनर से भी इस तरह की साड़ी ले सकती हैं। इस तरह की साड़ियों में आपको कच्चे रेशम और सिंथेटिक रेशम की साड़ियां भी मिल जाएंगी।
Nita Ambani Saree : लाल बनारसी कॉटन सिल्क साड़ी
नीता अंबानी की रेड बनारसी कॉटन सिल्क साड़ी कॉपी कैट साड़ी आपको बाजार में कम दाम में मिल जाएगी। सिल्क साड़ियों की खासियत यह है कि ये हल्की होने के बावजूद बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए आप आर्टिफिशियल सोने के आभूषण पहन सकती हैं।