पिता ने की छेड़छाड़, बेटे ने जलाया, 6 दिन से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही पीड़िता की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Friday, October 18, 2024 5:22 PM

पिता ने की छेड़छाड़, बेटे ने जलाया, 6 दिन से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही पीड़िता की मौत
Google News
Follow Us

खंडवा। अपनी इज्जत से खिलवाड़ करने वाले को सजा दिलाने के लिए आवाज मुखर करने वाली युवती को न्याय की आस में जान से हाथ धोना पड़ा। घर के आंगन में ही उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश के बाद वह छह दिनों तक मौत से संघर्ष करती रही, लेकिन बेबस सिस्टम की तरह ही भगवान भी उसकी मदद नहीं कर सका। सात अक्टूबर को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव में कथित फूफा मांगीलाल चतरे द्वारा एक 19 वर्षीय युवती को बहाने से खेत ले जाकर छेड़छाड़ की। इससे कुंठित युवती ने पुलिस में शिकायत कर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की हिम्मत दिखाई तो आरोपित के बेटे अर्जुन चतरे ने दूसरे दिन युवती के घर जाकर आंगन में ही उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।

पीड़िता की मां और पिता अपनी बेटी की की मौत से टूट चुके हैं। युवती की मां का कहना है कि जिसके घर में बहू बेटी नहीं है, वह बेटी की इज्जत और उसका दर्द क्या समझेगा। इसीलिए ईश्वर ने आरोपित मांगीलाल को बेटी नहीं दी। मेरी बेटी से छेड़छाड़ करने वाले और उसकी जान लेने वाले को फांसी की सजा होना चाहिए। जिससे देश व समाज की अन्य बेटियों की इज्जत व जान से खिलवाड़ की कोई हिम्मत नहीं कर सकें।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment