मध्य प्रदेश
सिंगरौली के लिये राकेश राका साहू का हुआ तबादला
सिंगरौली जिले में थाना प्रभारियो की कमी को देखते हुये पुलिस मुख्यालय भोपाल से इन दिनो थाना प्रभारियो की पदस्थापना की जा रही है, इसी तारतम्य में राकेश राका साहू को भी छतरपुर से सिंगरौली भेजा गया है, आपको बतादे कि राकेश राका साहू पहले भी सिंगरौली जिले में अपनी सेवाए दे चुके है, लिहाजा राकेश साहू के सिंगरौली पोस्टिंग होने की खबर से अपराधियो की नीद गायब हो गयी है ।
बताया जा रहा है कि छतरपुर में अपनी सेवाओ से राकेश राका साहू जनता के बीच में काफी अच्छी छवि बनायी है, लिहाजा सिंगरौली में आने के बाद एक बार फिर जनता के दिलो में जगह बनाने मे कामयाब हो सकते है, बताया जाता है कि सिंगरौली में पदस्थापना के दौरान माडा, बरगवा थाना में अपनी सेवाए दे चुके है।