SINGRAULI : सिंगरौली जिले के बाजारों हुई धनवर्षा, कई करोड़ का हुआ कारोबार

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, October 29, 2024 8:09 PM

SINGRAULI : बाजारों में जमकर हो रही धनवर्षा, करोड़ों की खरीददारी का अनुमान
Google News
Follow Us

SINGRAULI : मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर जमकर धन बरसा है। आज जिले में करोड़ो रूपये की खरीददारी का अनुमान है। सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ बर्तन एवं आभूषण दुकानों पर देखी गई। गौरतलब हो कि आज धनतेरस के पावन पर्व पर सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी थी। जो आज देर रात तक गुलजार रहेंगे।

SINGRAULI जिला मुख्यालय बैढऩ सहित मोरवा, विन्ध्यनगर, नवानगर, जयंत, निगाही, बरगवां, चितरंगी, देवसर, माड़ा, सरई, महुआगांव, गोरबी, निगरी, निवास क्षेत्र के कस्बाई दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी थी। सबसे ज्यादा बर्तन फिर आभूषण, चांदी के सिक्कों की खरीददारी हुई है। साथ ही अन्य दुकानों पर भी भीड़ जमा थी।

इसके अलावा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की खरीदी भी आज बड़े पैमाने पर देखी गई। आज मंगलवार को सुबह से ही बाजार की दुकानें पूरी तरह से सजी-धजी नजर आयीं। वहीं दोपहर से लोग दुकानों में पहुंच खरीददारी में लग गये। देखते ही देखते शाम के वक्त लोगों की भीड़ दुकानों में खासी दिखने लगी। लोग लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, दीपक, फल-फूल, मिठाई, चुनरी सहित अन्य सामग्रियों के खरीददारी में लगे रहे।

SINGRAULI  – आकर्षक लाइटिंग से सजा मोरवा का बाजार
बर्तन, आभूषणों की दुकानों से धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों ने खूब खरीददारी की। इस दौरान किराना की दुकानों से लोगों ने झाडू भी खरीदना नहीं भूले। यहां का बाजार खरीददारों से गुलजार रहा। वहीं शहरी सहित ग्रामीण अंचलों में बड़ी-बड़ी दुकानों एवं आवासीय मकानों में लोगों ने तरह-तरह की लाइट लगाकर अपने घरों एवं दुकानों को आकर्षक रूप से सजाये रखा।

SINGRAULI  – लक्ष्मी, गणेश के सिक्के लेने की परम्परा
धनतेरस पर्व पर लक्ष्मी गणेश वाले चांदी के सिक्के एवं मूर्ति लेने की परम्परा है। दीपावली में इन्हीं सिक्कों एवं मूर्ति से माता लक्ष्मी और गणेश का पूजा करने का विधान है। बाजार में कई तरह के चांदी के सिक्के उपलब्ध हैं। इनमें लक्ष्मी गणेश छाप वाले सिक्को की मांग अधिक रही। इस दौरान ज्वेलर्स की दुकानों पर हर तबके के लोग पहुंचकर सोना, चांदी सहित लक्ष्मी, गणेश वाले सिक्कों की भी खरीददारी करते नजर आये।

SINGRAULI  – चाक-चौबंद रही पुलिस व्यवस्था
धनतेरस पर्व के अवसर पर SINGRAULI  जिले के सभी थानों एवं चौकी द्वारा बाजार की व्यवस्था को बनाये रखने एवं जाम की स्थिति निर्मित न हो के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में टीम लगाकर बाजार की व्यवस्था पर नजर बनाये रखे रहे। मोरवा स्थित बाजार में भी भारी संख्या में पुलिस बल हर चौराहों पर तैनात दिखी। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

SINGRAULI : बाजारों में जमकर हो रही धनवर्षा, करोड़ों की खरीददारी का अनुमान
SINGRAULI : बाजारों में जमकर हो रही धनवर्षा, करोड़ों की खरीददारी का अनुमान

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment