Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, November 27, 2024 8:02 PM

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें
Google News
Follow Us

Lehenga Design : शादी में पहनने के लिए लहंगा बेस्ट ऑप्शन है और इस तरह की ड्रेस में आप खूबसूरत भी लगती हैं। ज्यादातर महिलाएं शादी समारोह में लहंगा पहनना पसंद करती हैं और इस ड्रेस में आप बेहद खूबसूरत लगती हैं।

वहीं अगर आप प्री-वेडिंग मेहंदी फंक्शन में लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो आप इस तरह का लाइट कलर का लहंगा पहन सकती हैं। यह ड्रेस आपके लुक के साथ-साथ खूबसूरत भी बनाएगी।

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें

Lehenga Design : जॉर्जेट लहंगा

आप मेहंदी फंक्शन में इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं। यह लहंगा हल्के रंग और जॉर्जेट फैब्रिक से बना है और इस लहंगे पर बेहद खूबसूरत कढ़ाई और सेक्विन का काम किया गया है। इस तरह के लहंगे को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें
mehndi lehenga design

Lehenga Design : मिरर वर्क लहंगा

अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। यह लहंगा नेट में है और इसमें बेहद खूबसूरत मिरर वर्क है और इसमें बोल्ड कलर की चोली है जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगी। इस ड्रेस को आप बाजार से खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भी 4,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें
mirror work lehenga

Lehenga Design : ऑर्गेना लहंगा

हल्के रंग के लहंगों के साथ नया लुक पाने के लिए आप इस तरह के ऑर्गेंजा लहंगे का भी चुनाव कर सकती हैं। नया लुक पाने के लिए कौन सा सबसे अच्छा है? इस ऑर्गेना लहंगे को पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है और साथ में लहंगा नेट में है जो नया लुक पाने के लिए बेस्ट है।

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें
organza lehenga

शादियों का सीजन चल रहा है। इसकी तैयारियां कुछ महीने पहले से ही घर में जोर-शोर से शुरू हो गई थीं। शादी में आकर्षक और खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। वहीं अगर शादी किसी बेस्ट फ्रेंड या भाई-बहन की हो तो शक्ल-सूरत का खास ख्याल रखा जाता है। अगर आप भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरना चाहती हैं और लहंगा खरीदना चाहती हैं। इसके लिए आप यहां दी गई घाघरा चोली की लिस्ट देख सकते हैं।

ये बेहद खूबसूरत लहंगे हैं। इन्हें पहनने से आपको किलर लुक मिलेगा। ये लहंगे बेहद खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप फंक्शन, शादी या रिसेप्शन में पहन सकती हैं। यह लहंगा चोली लेस, ऑर्गेना, सिल्क फैब्रिक में उपलब्ध है। उनके कपड़े बहुत मुलायम होते हैं. वे वर्षों से मौजूद हैं और अभी भी फैशन में हैं। इन्हें पहनकर आप भीड़ में भी खूबसूरत और सबसे अलग नजर आएंगी। आइए एक नजर डालते हैं इन लहंगा डिजाइन्स पर।

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें

यह लहंगा डिज़ाइन बहुत सुंदर है और महिलाओं के लिए इस लहंगे के उपयोगकर्ताओं द्वारा बहुत अच्छी रेटिंग दी गई है। यह अमेज़न पर विभिन्न डिज़ाइनों में उपलब्ध है। इन्हें ले जाना बहुत आसान है. कीमत की बात करें तो यह लहंगा डिजाइन बजट फ्रेंडली है। इन लहंगों में से बेहतरीन लहंगा चुनकर आप अपनी शादी में अप्सरा लहंगा पहन सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन लहंगों पर।

यह लहंगा-चोली बेहद हल्का और खूबसूरत है। इस लहंगा चोली को अब तक एक हजार से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर चुके हैं। लहंगा-चोली और दुपट्टा मिलेगा. अगर आप किसी शादी या किसी अन्य कार्यक्रम में जा रही हैं तो महिलाओं के लिए यह लहंगा चोली जरूर ट्राई करें। इस लहंगे और दुपट्टे पर आपको डिजिटल प्रिंट मिलेंगे, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें

ऑर्गेना फैब्रिक वाला यह लहंगा बेहद खूबसूरत है। इस घाघरा चोली में आपको लहंगा, ब्लाउज और दुपट्टा मिलेगा। यह रेगुलर फिट में आता है. बेहतरीन लहंगा डिजाइन में आपको कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। इसे ले जाना बहुत आसान है. यह लहंगा लेस वर्क और डिजिटल फ्लोरल प्रिंट के साथ आता है।

यह बेहद खूबसूरत लहंगा है जो रफल डिजाइन में आता है। इसमें नेट फैब्रिक है, जो काफी हल्का है। इस लहंगा चोली के ब्लाउज में आपको हैवी वर्क देखने को मिलेगा। यह शादी या मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है। महिलाओं के लिए इस लहंगा चोली को आप हैवी मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर करके बेहद खूबसूरत लुक पा सकती हैं। यह लहंगा डिज़ाइन मुलायम नेट फैब्रिक में आता है।

Latest Lehenga Design: फ्लोरल लहंगे को स्टाइल करेंगी तो मेहंदी फंक्शन में दिखेंगी कुछ अलग
photo by google

यह बेहद खूबसूरत लहंगा है जो 4.5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। अगर आप दुल्हन हैं या अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में जा रही हैं तो यह मास्टर पीस बेस्ट लहंगा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। चिनॉन सिल्क फैब्रिक के लहंगों पर आपको लेस और कढ़ाई का काम मिलेगा। ब्लाउज का कपड़ा बैंगलोर सिल्क और दुपट्टे का चिनॉन सिल्क के साथ आता है। इस घाघरा चोली को पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Lehenga Design: मेहंदी फंक्शन में खूबसूरत लुक चाहती हैं तो हल्के रंग का यह लहंगा स्टाइल करें
photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment