खुटार चौकी क्षेत्र में हुई मारपीट, गाडियो में हुई तोडफोड, पुलिस नही कर रही कार्यवाही
सिंगरौली
सिंगरौली जिले के खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ लोगो ने युवक के साथ मारपीट करते हुये वाहनो में तोड फोड कर दी, लिहाजा अब तक पीडित के साथ इंसाफ नही हो सका है, वही पीडित पुलिस चैकी एवं एसपी आफिस में भी शिकायत दी है, बावजूद अब तक मामले में एफआईआर नही की गयी।
शिकायत करते हुये पीडित भीम रजक ने बताया कि खुटार बाजार में फूड प्लाइंट रेस्टोरेन्ट के नाम से फास्ट फूड की दुकान करके जीवन यापन करता हॅू। दिनांक 16.11.2024 को रात लगभग 10.30 बजे मैं अपनी दुकान बन्द कर रहा था तभी अनिरुद्ध शाह, वीरकुमार शाह सहित निवासी खुटार मोटरसायकल से मेरे दुकान पर आये तथा अचानक मुझे गाली गलौज करते हुए मुझसे लिपटकर हाथापाई करने लगे, तथा बोले कि रुको अभी बाताते है और वहाँ से चल दिये तब मैं डर के कारण दुकान के अन्दर जाकर शटर को बन्द कर लिया तथा अपने भैया को फोन किया कि आप आओ हमको ले चलो, कि उसी समय अनिरुद्ध, वीरकुमार व रामलल्लू शाह एवं अन्य लगभग 8-10 लोग सहित कार गाड़ी से मेरे दुकान पर आकर तोड़फोड़ करने लगे तब तक मेरे भैया रामू रजक आये तो भैया को भी उक्त लोग मारपीट किये जिससे भैया को दाहिने कंधे में चोट लगी और मैं जब शटर खोलकर बाहर निकला तो मुझे भी उक्त लोग मारपीट किये व मेरी मोटरसायकल पल्सर 160 सीसी एवं मेरे भैया की पल्सर मोटरसायकल 125 सीसी को तोड़फोड़ किये तथा दुकान के अन्दर घुसकर भी तोड़फोड किये तथा काउन्टर से लगभग 4-5 हजार रुपये निकाल लिये जो कि 20 नग कुर्सी एवं एक नग राउण्ड कुर्सी उक्त लोग जबरन लूटकर ले गये एवं दुकान में काफी नुकसान किये है मैं 100 डायल किया था लेकिन 100 डायल नहीं आई, जिससे आरोपीगण धमकी दे रहे है कि तुम दुकान नहीं चला पाओगे पायेंगे । उनके इस कृत्य से मैं काफी डर सहम गया हूँ। दुकान में तोड़फोड़ किये जाने से लगभग चार लाख रुपये का क्षति कारित किये हैं। इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा पुलिस चौकी खुटार में दिनांक 17.11.2024 को रिपोर्ट किया गया किन्तु आज दिन तक उक्त रिपोर्ट पर मौका जाँच तक नहीं किया गया और आरोपीगणों पर कार्यवाही भी नहीं किया जा रहा है, हलाकि इसकी शिकायत भी पीडित के द्वारा पुलिस अधीक्षक आफिस में भी की गयी बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है।