Jewellery Set Design: अपने कलेक्शन में शामिल करें कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, December 28, 2024 12:23 PM

येmaang tika designचौड़े माथे पर खूब जंचेंगे
Google News
Follow Us

Jewellery Set Design : ज्वेलरी तभी अच्छी लगती है जब आप उसे सही डिजाइन और मैचिंग आउटफिट के साथ खरीदें। क्योंकि इससे आप अच्छे दिखते हैं. साथ ही आप नए डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।

महिलाओं को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है. इस कारण से, हम सभी अपने संग्रह में आभूषण रखना पसंद करते हैं। क्योंकि गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा लगता है।

Jewellery Set Design: अपने कलेक्शन में शामिल करें कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी

Jewellery Set Design : कोई सोने के आभूषण पसंद करता है तो कोई अपने लिए पत्थर के आभूषण खरीदता है। ऐसे में हमें अक्सर एक जैसे ज्वेलरी डिजाइन देखने को मिलते हैं। इस बार कुछ अलग ट्राई करें और कुंदन की ज्वैलरी पहनें। ये ज्वेलरी पहनने के बाद अच्छी लगती है. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह का कुंदन सेट स्टाइल कर सकती हैं।

1-पिंक Jewellery Set Design

जैसे कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है तो आप फोटो में दिख रहा कुंदन सेट अपने लिए खरीद सकती हैं। इस तरह का सेट साड़ी और लहंगे दोनों के साथ अच्छा लगता है। साथ ही इसे पहनने के बाद चेहरा रानी की तरह खूबसूरत दिखता है। इसमें आप अपने पसंदीदा कलर या आउटफिट के हिसाब से इसे खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे सेट आपको बाजार में 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

Jewellery Set Design: अपने कलेक्शन में शामिल करें कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी

2-मल्टी कलर कुन्दनJewellery Set Design

अगर आप हर रंग की साड़ी या लहंगा सेट पहनना चाहती हैं तो यह मल्टी कलर सेट उसके लिए अच्छा है। इस तरह के सेट को आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। पहनने के बाद अच्छा लगता है. इसमें लॉन्ग और शॉर्ट सभी तरह के सेट उपलब्ध हैं। इसे पहनकर आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसे सेट आपको बाजार में 250 रुपये से लेकर 800 रुपये तक मिल जाएंगे।

Jewellery Set Design: अपने कलेक्शन में शामिल करें कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी

3-लॉन्ग माला हार Jewellery Set Design

अगर आपको रानी हार या लॉन्ग नेकलेस पहनना पसंद है तो आप ये माला हाली ट्राई कर सकती हैं। कुन्दन वर्क ज्वेलरी में इस तरह का नेकलेस बहुत खूबसूरत लगता है। साथ ही, ये ज्यादा भारी भी नहीं होते हैं. इसलिए, यह हर आउटफिट के साथ पहनने के लिए परफेक्ट लगता है। चाहे साड़ी हो या लहंगा. शाही लुक पाने के लिए इसे किसी भी चीज़ के साथ पहनें। ऐसे सेट आपको बाजार में 500 से 800 रुपये तक मिल जाएंगे.

Jewellery Set Design: अपने कलेक्शन में शामिल करें कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी
photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment