जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यालय का हुआ उद्घाटन

By: शुलेखा साहू

On: Friday, January 17, 2025 5:20 PM

Google News
Follow Us

आज कांग्रेस के ग्रामीण कार्यालय का मुख्यालय बैढन के बिलौंजी में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी ने फीता काटकर सुभाराम किया, उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बांसमणि प्रसाद वर्मा जी ने एवम जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष  ज्ञानेंद्र द्विवेदी व शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने संगठन की एक जुटता एवम् 27 जनवरी को महू इंदौर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली जय बापू जय भीम में सामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील किया है.

उक्त अवसर पर रामाशोक शर्मा, रामसिरोम्नी साहवाल मधु शर्मा रूपेश पांडेय अशोक शाह प्रवीण सिंह चौहान राजू सिंह अशोक पैगाम रमाशंकर शुक्ला रविंद्र द्विवेदी मनोज दुबे पंकज पांडेय राघवेंद्र श्रीवास्तव सुदामा कुशवाहा बी एन त्रिपाठी अनुज शुक्ला वरुण दुबे दयानिधि दुबे अभिलाष सिंह विपिन तिवारी अखिलेश पांडेय मनोज साहू विपिन तिवारी मुकेश शर्मा रामबृज कुशवाहा अजय सिंह चंदेल डब्बू सौरभ सिंह देवेंद्र सिंह श्यामप्ति सिंह कमल सिंह प्रशांत शर्मा अनुपम पाठक राणा सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यालय का हुआ उद्घाटन

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment