SINGRAULI – नम्बर प्लेट बदलकर कोयला चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कहा तक जुड़े है तार

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, January 30, 2025 8:06 PM

SINGRAULI - नम्बर प्लेट बदलकर कोयला चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कहा तक जुड़े है तार
Google News
Follow Us

SINGRAULI – एनसीएल की खदानों से फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर कोयले की चोरी कर ट्रांसपोर्टरों को चुना लगाने वाले 2 शातिर चालकों को मोरवा पुलिस ( SINGRAULI  ) ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उनके द्वारा वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एवं फर्जी बिल्टी व अन्य दस्तावेज तैयार कर गंतव्य स्थान के लिए कोयला लोड किया जाता था परंतु उन्हें सुनियोजित तरीके से इट भट्टों में खपा दिया जाता था। इधर रिपोर्ट पर मोरवा पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो कोयला चोरी का बड़ा मामला सामने आया।

फरियादी चंद्रमौली मिश्रा जिनका पीहू एसोसिएट्स के नाम से कोल ट्रांसपोर्टेशन का कार्य चलता है, उन्होंने मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई थी की RJ 31GB 0344 एवं RJ 32CG 2093 में राहुल नामक व्यक्ति ने फोन कर दूधिचुआ से मुजफ्फरपुर स्थित सिद्धेश्वरी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के लिए कोयला लोड कराया गया था। जिसमें क्रमशः 40.21 एवं 36.13 मीट्रिक टन कुल 2 लाख 52 हजार का कोयला लोड कर दोनों वाहनों में 45 हज़ार का डीजल डालकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया परंतु कोयला वहां पहुंचा ही नहीं। इसी तरह मालवीय ट्रेडिंग कंपनी से पूनम चंद मालवीय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की CG 04LV 8292 के चालक कमलदीप ने निगाही खदान से बुधनी स्थित ट्राइडेंट लिमिटेड के लिए 41.650 मैट्रिक टन कुल 2 लाख 7 हज़ार 140 का कोयला लोड किया परंतु वह बुधनी नहीं पहुंचा।

दोनों भी मामलों में कोयला चोरी के शक में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ( SINGRAULI  ) ने विभिन्न टीमों का गठन कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई। पुलिस को मामले में कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सुराग हाथ लगा। जिसके बाद कोयले से लदा एक वाहन को सतना के बेला से तो वहीं दूसरे को प्रयागराज से पकड़ा गया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि गुरतेज पिता मलकीत सिंह उम्र 30 वर्ष एवं कमलदीप पिता सज्जन सिंह उम्र 28 वर्ष दोनों ही पंजाब के चालक हैं। इन्होंने इस प्रकार कुल 9 वाहनों के कोयले इटभट्टों में बेचे हैं। इनके द्वारा फर्जी दस्तावेज एवं फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर ट्रांस्पोर्टरों को चूना लगाया जाता रहा है। पुलिस के अनुसार दोनों ही मामलों में असली वाहन क्रमांक RJ 07GD 0757 एवं UP 21CN 3993 का नम्बर प्लेट बदलकर ट्रांस्पोर्टरों को चूना लगाया गया है।

 

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment