singrauli : सिंगरौली में EOW का छापा, कलेक्ट्रेट में कार्रवाई जारी

By: शुलेखा साहू

On: Friday, January 31, 2025 1:33 PM

singrauli : सिंगरौली में EOW का छापा, कलेक्ट्रेट में कार्रवाई जारी
Google News
Follow Us

singrauli : सिंगरौली जिले के कलेक्ट्रेट दफ्तर में आज ईओडब्ल्यू रीवा संभाग की टीम महिला बाल विकास ऑफिस में छापा मार कार्रवाई की है।

आपको बता दे की टीम में 8 सदस्य हैं और सिंगरौली(singrauli) जिले में डीएमएफ मद से हुए बर्तन खरीदी में अनियमितता के आरोप लगे थे, आरोप लगे हैं कि महंगे दामों में बर्तनों की खरीदारी जानबूझकर की गई। इसी शिकायत पर टीम सिंगरौली पहुंची है।

सिंगरौली (singrauli)जिले के महिला बाल विकास एवं कार्यक्रम कार्यालय में जेम पोर्टल के माध्यम से पिछले वर्ष बर्तनों की खरीदारी की गई थी, यह बर्तनों की खरीदारी डीएमएफ मद से की गई थी। आरोप लगे हैं कि कार्यक्रम अधिकारी  ने अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सस्ते दामों के बर्तन को महंगे दामों में खरीदे थे,

बर्तन बेचने वाली कंपनी छत्तीसगढ़ की थी, और लगभग 4 करोड़ 98 लाख रुपए की बर्तन खरीदी हुई थी। जब यह पूरा मामला खुला तो इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से भी की गई। मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द कार्यवाही की जाएगी, हालांकि आज ईओडब्ल्यू रीवा से पहुंची टीम कुछ भी कहने से बच रही है, उनका साफ तौर पर कहना है

कि हम सिर्फ कागजों की जांच करेंगे। अगर कमियां मिलती है तो कार्रवाई जरूर होंगी। हालांकि टीम आज सवेरे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गई थी लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही महिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी मौजूद नहीं थे हालांकि टीम के अधिकारियों ने कहा कि फोन के माध्यम से बात हुई है और अधिकारी भोपाल में मौजूद है उनसे भी पूछताछ किए जाने की संभावना है।

singrauli : सिंगरौली में EOW का छापा, कलेक्ट्रेट में कार्रवाई जारी
photo by google

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment