मंदसौर : हिस्ट्री शीटर सलमान लाला को दुबई में 2 करोड़ भेजने वाला हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, February 18, 2025 9:52 AM

मंदसौर : हिस्ट्री शीटर सलमान लाला को दुबई में 2 करोड़ भेजने वाला हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार
Google News
Follow Us

मंदसौर : हिस्ट्री शीटर सलमान लाला को दुबई में 2 करोड़ भेजने वाला हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार, जुर्म कबूला अफीम, डोडाचूरा तस्करी के लिए बदनाम जिले में हवाला कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। इसका खुलासा एक बार फिर मंदसौर में एसटीएफ की कार्रवाही से हुआ है। इससे पहले भी एसटीएफ ने मंदसौर के हवाला कारोबारियों को अपनी हिरासत में लिया है। इस कार्रवाहीं के बाद शहर में हवाला का काम करने वाले लोगों में हडकंप मचा हुआ है।

बता दें कि अफीम, डोडाचूरा तस्करी के लिए बदनाम जिले में हवाला कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। इसका खुलासा एक बार फिर मंदसौर में एसटीएफ की कार्रवाही से हुआ है। इससे पहले भी एसटीएफ ने मंदसौर के हवाला कारोबारियों को अपनी हिरासत में लिया है। इस कार्रवाहीं के बाद शहर में हवाला का काम करने वाले लोगों में हडकंप मचा हुआ है। एसटीएफ ने मंदसौर के प्रमोद ककनानी को सलमान लाला को दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए हवाला से 2 करोड रूपऐ भेजने के मामलें में हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार आरोपी सलमान खान पिता शेर खान निवासी राजीव कॉलोनी नागदा के फरारी के दौरान मदद करने वाले लोगों की पुलिस को तलाष थी, सलमान की फरारी के दौरान जावरा, मंदसौर और राजस्थान के देवलजी के कुछ लोगों द्वारा मदद की गई थी, फरारि के दौरान ही उसने दुबई में जमीन खरीदी थी, इस महत्वपूर्ण तथ्य पर पुलिस लगातार पडताल कर रहीं थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रमोद ककनानी पिता शीतल प्रसाद ककनानी उम्र 55 साल निवासी जैन कॉलोनी दशरथ नगर मंदसौर को गिरफ्तार किया.. है .

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment