SINGRAULI – सिंगरौली में बड़ा हादसा, पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, श्रमिक की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, February 26, 2025 7:33 AM

SINGRAULI - सिंगरौली में बड़ा हादसा, पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, श्रमिक की मौत
Google News
Follow Us

SINGRAULI – सिंगरौली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। नवानगर महुआ मोड़ के पास एनसीएल की अमलोरी परियोजना में नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी निर्माणाधीन नाले की दीवार ढह गई और दो श्रमिक दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और एक श्रमिक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरे श्रमिक की मौत हो गई।

हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ था। श्रमिक रामकेश पंडो और रोहित बैस नाले के स्लैब में लगी सेटरिंग को निकालने का काम कर रहे थे, तभी दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला और एक श्रमिक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरे श्रमिक की मौत हो गई।

SINGRAULI  कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और SINGRAULI एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंचे, कलेक्टर ने कहा कि हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी और निर्माण कार्य और गुणवत्ता में कमियां मिलीं तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

जिस जगह पर हादसा हुआ और मलबे के नीचे श्रमिक दबे थे, वहां पर गहराई अधिक होने से रेस्क्यू में दिक्कत जा रही थी। कुछ देर तक जेसीबी से मलबा हटाने का काम किया गया लेकिन यह डर लग रहा था कि कहीं मलबे में दबे श्रमिक जेसीबी के बकेट से घायल न हो जायें इसलिए जेसीबी को हटाकर पुलिस ने फावड़े और तगाड़ी के माध्यम से मिट्टी हटाने का काम किया। रात करीब 9 बजे घायल श्रमिक को बाहर निकाल लिया गया था वहीं दूसरे श्रमिक को 10.30 बजे के करीब निकाला जा सका।

कलेक्टर-एसपी की देखरेख में चला रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलते ही SINGRAULI  कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, SINGRAULI  एसपी मनीष खत्री तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मलबे में दबे श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू करवाया। जेसीबी, होमगार्ड व पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए दिशा निर्देश देते रहे। भीड़ व श्रमिकों के परिजनों को भी दोनों अधिकारी संभालते दिखे। SINGRAULI  कलेक्टर का कहना है कि हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच कराई जायेगी। निर्माण कार्य और गुणवत्ता में कमियां मिलीं तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मौके पर SINGRAULI  विधायक रामनिवास शाह, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, SINGRAULI  ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय भी पहुंचे।

 

SINGRAULI - सिंगरौली में बड़ा हादसा, पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, श्रमिक की मौत
SINGRAULI – सिंगरौली में बड़ा हादसा, पांच घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, श्रमिक की मौत

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment