छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बसारी फोरलेन के पास चलते हुये टेक्टर में आग लग गईं, बताया जा रहा टेक्टर में दहेज़ का सामान था, दहेज़ के सामान में लकड़ी का सामान अधिक था, लकड़ी नें तेज की धूप की वजह से आग पकड़ ली,टेक्टर में तीन लोग सवार थें ड्राइवर की सूझ-बूझ की वजह से जन हानि नहीं हुईं लेकिन हज़ारो का सामान जल कर खाक हों गया!
NH 39 पर टला बड़ा हादसा, फोरलेन पर चलते टेक्टर की ट्राली में लगी आग, दहेज़ का सामान हुआ खाक
By: शुलेखा साहू
On: Sunday, March 16, 2025 2:06 PM







