मऊगंज – ASI की मौत से गरमाई सियासत, पंच तत्व में विलीन हुए शहीद रामचरण गौतम

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, March 16, 2025 5:18 PM

मऊगंज - ASI की मौत से गरमाई सियासत, पंच तत्व में विलीन हुए शहीद रामचरण गौतम
Google News
Follow Us

मऊगंज जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कोल समाज के कुछ लोगों ने शनि द्विवेदी (उम्र 25 वर्ष) को उनके घर में बंद कर निर्ममता से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक कोल के परिवार से संबंध रखते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों को संदेह था कि उनके पिता अशोक कोल की मृत्यु शनि द्विवेदी और उनके साथियों द्वारा करवाई गई थी। हालांकि, पुलिस जांच में पहले ही स्पष्ट हो चुका था कि अशोक कोल की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी और इस संबंध में जांच भी पूरी कर ली गई थी।

इस हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एएसआई एसएएफ राम गोविंद गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रीवा भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे जा रहे हैं। वहीं, डीजीपी कैलाश मकवाना भोपाल से लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

वही शहीद ASI रामचरण गौतम का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया.

 

मऊगंज - ASI की मौत से गरमाई सियासत, पंच तत्व में विलीन हुए शहीद रामचरण गौतम
मऊगंज – ASI की मौत से गरमाई सियासत, पंच तत्व में विलीन हुए शहीद रामचरण गौतम

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment